Breaking News
IMG 20220124 WA0210

समतामूलक समाज के सूत्रधार थे जन नायक कर्पूरी ठाकुर

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जदयू के जिला कार्यालय में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर की 98वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. इस अवसर पर जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.




मौके पर संबोधित करते हुए जदयू के जिला प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद् भूमिपाल सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर पिछड़ों के हिमायती व रहनुमा थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पदचिन्हों पर चलकर बिहार को एक नई ऊर्जा और दिशा देने का काम कर रहे हैं. जिससे बिहार की प्रतिष्ठा विश्व स्तर पर बढ़ा है. वहीं जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर पिछड़े समाज के उद्धारक थे. वे शिष्टाचार व मर्यादा का उदाहरण ही नहीं अपितु समतामूलक समाज के सूत्रधार भी थे. पिछड़े समाज को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतीक हिस्सेदारी देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को साकार करने का काम कर रहे हैं. इस क्रम में पिछड़ा समाज पंचायती राज चुनाव में आरक्षण का लाभ लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. साथ ही नीतीश कुमार पिछड़ों के लिए कई महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं.

20211231 091631

जयंती समारोह में राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार आर्यन एवं नगर के विनीत कुमार फोगला जदयू की सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर पूर्व विधान पार्षद सोनेलाल मेहता, जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा, सुनील कुमार मुखिया, अमित कुमार मंटू, सुमित कुमार सिंह, चन्दन कुमारी, युवा जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष बिक्रम यादव, पार्टी प्रवक्ता अरविन्द मोहन, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, रामविलाश महतों, उमेश सिंह पटेल, मीडिया सेल के पूर्व अध्यक्ष सावन कुमार, दिनेश महतो, मनोज कुमार, संदीप केडिया, विकास कुमार, कुन्दन कृष्ण निराला, पंकज कुशवाहा, अनुज शर्मा, संजीव कुमार सैनी, जिला सचिव मदन वर्मा आदि उपस्थित थे.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!