Breaking News
1642688846136

हाइवा के धक्के से बाइक सवार की मौत

20211231 091631

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र में हाइवा की धक्के से एक छात्र की मौत हो गई है. मृतक की पहचान सहरसा जिला के सौर बाजार थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी दिलीप यादव के पुत्र 16 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद चौथम थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.




घटना चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 स्थित डुमरी पुल के समीप की बताई जा रही है. बताया जाता है कि बुधवार की शाम की बिट्टू कुमार उर्फ कुणाल बाइक से अपनी फुआ के यहां नौरंगा गांव जा रहा था. बाइक पर उनके साथ एक अन्य युवक प्रकाश कुमार भी सवार था. इसी दौरान सामने से एक हाइवा ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जाता है कि हादसे में प्रकाश फेका गया. जबकि बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक अपनी वाहन को लेकर भागने सफल रहा.

बताया जाता है कि छात्र अपने पिता का इकलौता बेटा था. घटना से मृतक की मां रिंकू देवी व बहन पिंकू कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था.




Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!