Breaking News
1641709748397

फर्जी होने के संदेह पर बुकिंग क्लर्क धराया

20211231 091631

IMG 20211218 WA0170

लाइव खगड़िया : मानसी-सहरसा रेलखंड के बदला घाट स्टेशन के टिकट बुकिग काउंटर पर संदेह के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि युवक चार दिनों से फर्जी रूप से बुकिग क्लर्क के रूप में वहां कार्य कर रहा था. बताया जाता है कि युवक के पास से फर्जी आइडी कार्ड भी मिला है.




गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश के जलौन जिले के आटा थाना क्षेत्र का अमित कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार रैक प्वाइंट के बुकिग क्लर्क ने नया टिकट बुकिग क्लर्क को देखकर जब उनसे पूछताछ की तो बताया गया कि उन्हें डीसीआइ ने भेजा है. लेकिन जब इसकी तहकीकात की गई तो डीसीआइ के द्वारा किसी को बदला घाट स्टेशन नहीं भेजे जाने की बातें सामने आई. जिसके बाद युवक को पकड़ लिया गया.

20211231 203942

20211231 085926

20211226 194126

20211226 204754

बताया जाता है कि युवक के पास से कुछ फर्जी आइकार्ड आदि भी बरामद किया गया है. युवक को सहरसा जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है. बहरहाल रेल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!