Breaking News
IMG 20211231 WA0047

चौथम प्रखंड प्रमुख पद पर शोभा देवी व उप प्रमुख पद पर निक्कू देवी को मिली जीत

20211231 091631IMG 20211218 WA0170

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के सदर अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच चौथम प्रखंड के प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. वहीं शोभा देवी प्रखंड प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित की गई. इससे पहले दो खेमे में पंचायत समिति सदस्य शपथ ग्रहण के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इस क्रम में एक खेमा का 9 सदस्य प्रखंड प्रमुख उम्मीदवार निक्कू देवी के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जबकि दूसरे खेमा का भी 9 पंचायत समिति सदस्य प्रखंड प्रमुख उम्मीदवार शोभा देवी के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.




मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने सभी 18 पंचायत समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. साथ ही पंचायत समिति सदस्यों को आजीवन शराब नहीं पीने का भी शपथ दिलाया गया. जिसके बाद प्रखंड प्रमुख पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई.

20211231 20394220211231 085926

बताया जाता है कि दो उम्मीदवार शोभा देवी एवं निक्कू देवी ने प्रखंड प्रमुख पद के लिए नामांकन किया. जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया हुई और शोभा देवी को 9 मत प्राप्त हुआ. जबकि निक्कू देवी को 8 मत मिले और एक मत रद्द हो गया. इस तरह शोभा देवी को प्रखंड प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित किया गया.

20211226 19412620211226 204754

वहीं प्रखंड उप प्रमुख के लिए भी दो उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसमें चौथम पंचायत से पंचायत समिति सदस्य निक्कू देवी एवं पिपरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गोविंद कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बताया जाता है कि निक्कू देवी को कुल 10 मत प्राप्त हुआ. जबकि गोविंद कुमार को कुल 8 मत ही मिला. इस तरह निक्कू देवी उप प्रमुख घोषित किया गया.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!