Breaking News

मुंगेर सड़क सेतु का टल गया उद्घाटन

लाइव खगड़िया : मुंगेर गंगा पुल का लोकार्पण 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के दिन होना था और कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी. लेकिन कार्ड छपने के बाद इस पुल का लोकार्पण फिलहाल टाल दिया गया है. अपुष्ट जानकारी के मुताबिक अब 16 जनवरी को पुल का उद्घाटन किया जाएगा. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बांकी है. ऐसे में लोगों को नये साल का इंतजार करना होगा.




गौरतलब है की 25 दिसंबर को पुल के लोकार्पण को लेकर बहुत तेज गति से काम किया जा रहा था और लोकार्पण को लेकर सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई थी. हलांकि पुल का एप्रोच पथ का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है.

उल्लेखनीय है कि मुंगेर में गंगा- सड़क पुल का शिलान्यास वर्ष 2002 में तत्कालिक प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. रेल पुल पर आवागमन जारी है. लेकिन सड़क पुल का उद्घाटन 25 दिसंबर को होना था. गौरतलब है कि कि मुंगेर से अलग हुए बेगूसराय और खगड़िया को मुंगेर से जोड़े रखने के लिए तीनों जिलों के लोगों को मुंगेर गंगा नदी सड़क सेतु से आवागमन चालू होने का इंतजार वर्षों से है.



Check Also

समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर मालगाड़ी बेपटरी, रुसेरा घाट के पास हादसा

समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर मालगाड़ी बेपटरी, रुसेड़ा घाट के पास हादसा

error: Content is protected !!