Breaking News

पैतृक गांव पहुंचने पर लेफ्टिनेंट हिमांशु राज का फूल-मालाओं से स्वागत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : लेफ्टिनेंट बन कर घर पहुंचने पर खगड़िया के लाल का पैतृक गांव में भव्य स्वागत किया गया. वहीं ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. देहरादून में हुए पासिंग आउट परेड में शामिल हो कर वापस जिले के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत नारदपुर गांव पहुंचने पर लेफ्टिनेंट हिमांशु राज के पैतृक आवास पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए लेफ्टिनेंट बने हिमांशु राज के उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से किया.




साथ ही लेफ्टिनेंट हिमांशु राज ने ग्रामीणों के साथ गांव के भगवती मंदिर में पूजा अर्चना किया. इस क्रम में वे करीब दो किलोमीटर भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद लेते रहे. जिसके उपरांत वे अपने आवास पर पहुंचे. बताते चलें कि लेफ्टिनेंट हिमांशु राज के पिता सुजीत कुमार सूबेदार मेजर पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जबकि मां ममता कुमारी गांव के मध्य विद्यालय नारदपुर की प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है. मौके पर मानिकचंद सिंह परवाना, विशैखा यादव, अजय सिंह, विकास कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

बताते चलें कि हिमांशु राज की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल महेशखूंट से एवं इंटर विशाखापत्तनम से हुई है. 2017 में उन्हें आईआईटी एडवांस में 7646 वां रेंक मिला था. जिसके बाद वे एनडीए की परीक्षा पास कर थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं.



Check Also

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग – अलग घटनाओं में सात की मौत

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग - अलग घटनाओं में सात की मौत

error: Content is protected !!