लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के युवा व्यंग्य साहित्यकार विनोद कुमार विक्की की दो नई साहित्यिक पुस्तकेें प्रकाशित हुई है. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय संकलन हेतु दीक्षा प्रकाशन दिल्ली द्वारा रचनाओं के चयन और संपादन की जिम्मेदारी जिले के महेशखूंट बाजार निवासी साहित्यकार विनोद कुमार विक्की को सौंपी गई थी. विनोद के संपादन वाली दोनो ही पुस्तकें फ्लिपकार्ट व अमेजन पर उपलब्ध है. बताया जाता है कि पुस्तक विश्व पुस्तक मेला नई दिल्ली 2022 में भी उपलब्ध रहेगी.
खरी-खरी (व्यंग्य संग्रह) एवं ओस की बूंद (लघुकथा संग्रह) में साहित्य अकादमी के गोविंद शर्मा, मृणाल आशुतोष, ओमप्रकाश क्षत्रिय, कपिल शास्त्री, कल्पना भट्ट, अनिता रश्मि, हंसा दीप, अरूण अर्णव खरे, विनोद साव, राजशेखर चौबे, सुनील जैन राही, धर्मपाल जैन, पंकज साहा, बुलाकी शर्मा, अजय जोशी, शिखरचंद जैन, कृष्ण मनु, वीरेन्द्र सरल, विजयानंद विजय, डाॅ.राजेश कुमार, प्रमोद पांडेय, प्रभाशंकर उपाध्याय सहित कनाडा, यूपी, एमपी, बंगाल, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा आदि जैसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों के शीर्ष साहित्यकारों की श्रेष्ठ चयनित रचनाएँ शामिल है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
