
दो जिन्दा बम व आठ कारतूस बरामद, एक की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के नगर थाना पुलिस को शनिवार को जिन्दा बम व कारतूस बरामद करने में सफलता मिली है. साथ ही एक की गिरफ्तारी भी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने शहर के गायत्री मंदिर के निकट एक बासा से दो जिंदा बम और आठ कारतूस बरामद किया है. मौके से एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार के रुप में हुई है. बताया जाता है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से एक अन्य भागने में सफल रहा है.
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गायत्री मंदिर के समीप एक बासा पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए काफी मात्रा में अवैध हथियार, गोली व बम संग्रह किया हैं. सूचना पर नगर थाना की पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और पुलिस को सफलता हाथ लगी. मौके से पुलिस ने आठ जिंदा कारतूस, सुतरी से लपेटा हुआ दो बम एक मोबाइल बरामद किया है. बम बरामदगी के बाद उसे निष्क्रिय करने को लेकर बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई और तत्काल बम को एक पानी भरे बाल्टी में रखा गया. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान, एसआई राजीव रंजन, विवेक कुमार एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे.