Breaking News

माह में दो दिन थाना स्तर पर प्राप्त भूमि विवाद मामलों की होगी समीक्षा

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में चल रहे भूमि विवाद के विभिन्न मामलों की समीक्षात्मक मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सदर और गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और भूमि सुधार उप समाहर्ता भी उपस्थित थे.



बैठक के दौरान खगड़िया शहर के रक्षपाल कॉलोनी भूमि विवाद की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि आपसी सहमति से विवाद का समाधान कर लिया गया है. वहीं दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर इस भूमि विवाद को निस्तारित माना गया. जबकि मोरकाही में पानी निकासी को लेकर किसानों और मछुआरों के बीच चल रहे भूमि विवाद की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मछुआरों और किसानों के बीच बैठकर और बातचीत कर मामले को सुलझा दिया गया है. वहीं इस मामले को भी निष्पादित माना गया. लेकिन इस मामले पर नजर रखने की बातें कही गई.



मौके पर बेलदौर के पीरनगरा में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 107 पर अतिक्रमण के मामले की भी समीक्षा की गई और बताया गया कि इसकी मापी करा ली गई है और बेलदौर के अंचलाधिकारी ने प्रतिवेदन दिया है कि आज से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है और शीघ्र ही अतिक्रमण हटा लिया जाएगा. जहां 12 पक्का मकान और अन्य कच्चे मकान हैं. कच्चे मकान को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है और पक्के मकान के मालिकों ने भी अपना मकान तोड़ना शुरू कर दिया है. साथ ही एक सप्ताह में एनएच से अतिक्रमण हट जाने की बातें कही गई.

बैठक के दौरान दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को महीने में 2 दिन संयुक्त रूप से बैठकर थाना स्तर पर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के स्तर पर प्राप्त होने वाले भूमि विवाद के मामलों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही निष्पादन की स्थिति की भी समीक्षा करने को कहा गया और भूमि विवाद के अनावश्यक मामलों को लंबित नहीं रखने को निर्देशित किया गया. वहीं डीएम व एसपी ने भूमि विवाद के मामले को तीव्र निष्पादन करने पर बल दिया.



Check Also

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

error: Content is protected !!