Breaking News

अंतर्जातीय विवाह करने वाले चार युगल जोड़े को मिली प्रोत्साहन राशि

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत अंतर्जातीय विवाह करने वाले 4 युगल जोड़े को बिहार सरकार द्वारा निर्धारित राशि सावधि जमा के रूप में उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा प्रदान की गई. जिसमें से तीन युगल जोड़े को एक-एक लाख की राशि एवं एक युगल जोड़े को पचास हजार की राशि प्रदान की गई.

अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत सुधा कुमारी एवं निरंजन कुमार निराला (कोलवारा परबत्ता), रिचा कुमारी एवं सन्नी कुमार (गोगरी), सोनम कुमारी एवं नितेश कुमार (दाननगर, सदर प्रखंड) तथा पल्लवी भारती एवं आशीष झा (तेमथा रांका,परबत्ता) को लाभान्वित किया गया. बताया जाता है कि रिचा कुमारी एवं सन्नी कुमार दोनों भारतीय तिब्बत सीमा बल में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत हैं.

उल्लेखनीय है कि पहले अंतर्जातीय विवाह करने वाले युगल को 50 हजार प्रोत्साहन अनुदान राशि देने का प्रावधान था. जिसे बढ़ाकर अब 1 लाख कर दिया गया है. समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना संचालित है एवं इसके तहत दो भिन्न जातियों में विवाह करने वाले युगल को वधु के नाम पर एक लाख की राशि सावधि जमा के रूप में प्रदान की जाती है.

मौके पर उप विकास आयुक्त ने बताया कि यह योजना जाति उन्मूलन हेतु एक कड़ी का काम कर रहा है तथा लोगों को जाति से ऊपर उठकर अंतर्जातीय विवाह करते हुए जात-पांत को मिटाने के लिए प्रेरित कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है, ताकि समाज से जाति प्रथा को उन्मूलित किया जा सके. वहीं सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग) हरिशंकर सिंह ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि योग्य लाभुकों को इसका लाभ प्रदान किया जा सके एवं जाति प्रथा उन्मूलन में सहयोग मिल सके.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!