Breaking News

शैक्षणिक माहौल तैयार कराने के मद्देनजर मानसी प्रखंड प्रमुख मिले डीएम से

लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के प्रमुख सह जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष बलवीर चांद उर्फ चांद यादव ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर सुदृढ व उन्नत शिक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्यक्रमों के नियमित संचालन संबंधित पदाधिकारी व प्रतिनिधि के आपसी सामंजस्य से बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने संबंधित एक आवेदन सौंपा.वहीं उन्होंने मानसी प्रखंड के शिक्षा की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 3 इंटर स्तरीय विद्यालय के अलावा 44 माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के संचालन का भार 59 नियमित व 230 नियोजित शिक्षकों के कंधे पर है.जिसमें से कई ऐसे भी शिक्षक हैं जिनकी प्रतिनियुक्ति संबंधित विभिन्न कार्यालयों में की गई है.ऐसे में शिक्षकों की कमी एवं शिक्षा संबंधित सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम में बरती जा रही अनियमितता से प्रखंड में शिक्षा निम्न स्तर तक पहुंच चुका है.सर्वशिक्षा अभियान व गुरू गोष्ठी जैसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन नहीं होने से अभिभावक व छात्रों में शैक्षणिक दिलचस्पी कम हो रही है.साथ ही उन्होंने सर्वशिक्षा अभियान व गुरू गोष्ठी का ससमय संचालन करने,प्रत्येक विद्यालय में सामंजस्य स्थापित कर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति व शिक्षकों की कमी दूर करने,वर्षों से एक ही विद्यालय में जमे शिक्षकों का स्थानांतरण करने,शिक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने एवं प्रतिनिधि, पदाधिकारी व शिक्षकों को अपने-अपने कार्य के प्रति कृत संकल्पित होने जैसे विभिन्न बिन्दुओं पर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया.वहीं उन्होंने डीएम से इस दिशा में आवश्यक निर्देश देकर बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार कराने का अनुरोध किया है.

यह भी पढें : हम का कार्यकर्ता सम्मेलन 5 को,वृषिण पटेल भी करेंगे शिरकत

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!