लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नगर परिषद के पूर्व सभापति सह राजद नेता मनोहर कुमार यादव ने शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले के चौथम थानाध्यक्ष मुरारी कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने धुतौली मलपा पंचायत में 7 नबंवर की शाम घटित घटना की निंदा करते हुए कहा है कि थाना प्रभारी ने मनमानी करते हुए चौकीदार को मोहरा बनाकर कांड संख्या- 241/21 में एक ही परिवार के 22 लोगों समेत कई अन्य निर्दोषों को नामजद किया है. जिसका उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि गांव के देवेंद्र शर्मा के घर कई बार छापेमारी की गई, मगर कुछ नहीं मिला. ऐसे में एक प्रतिष्ठित परिवार को जलील करने का अधिकार किसी को नहीं है. उन्होंने देवेंद्र शर्मा के घर छापेमारी के नाम पर महिलाओं की पिटाई करने वाले पुलिस पदाधिकारी को बर्खास्त करने, मामले की जांच कर थाना प्रभारी को निलंबित करने, केस का वादी बनाये गये चौकीदार रामलखन तांती के फोन टेप की जांच करने एवं पंचायत चुनाव से थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नगर पार्षद रणवीर कुमार, राजद नेता शकलदीप यादव, राजद आपदा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, युवा राजद के नगर अध्यक्ष विक्की आर्या, आमिर खान, किशोर दास, श्रीकांत पौद्दार, सर्वजीत पांडे, मो नसीम उर्फ लंबू, कुंजबिहारी पासवान, मुन्ना यादव आदि मौजूद थे.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
