Breaking News

फर्जी दारोगा मामले में मानसी थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, निलंबित

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मानसी थाना में फर्जी ढंग से एक दारोगा के तौर पर काम कर रहे विक्रम कुमार की गिरफ्तारी के बाद मामले में सवालों के घेरे में फंसे मानसी के थानाध्यक्ष दीपक कुमार पर भी बड़ी कार्रवाई हुई है. मानसी के थानाध्यक्ष दीपक कुमार को एसपी अमितेश कुमार ने निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद एसपी के द्वारा थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गई है. 

उल्लेखनीय है कि गोगरी के आरटीआई कार्यकर्ता मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा फर्जी दारोगा मामले को संज्ञान में लाने के उपरांत एसपी ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच का निर्देश दिया था. जांच के दौरान पाया गया कि फर्जी दारोगा विक्रम कुमार के पदस्थापन के संबंध में कोई जिलादेश नहीं निकला था. बावजूद इसके मानसी थानाध्यक्ष के द्वारा इस संबंध में ना तो कोई सत्यापन किया गया और ना ही इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को ही अवगत कराया गया था. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच में मानसी के थानाध्यक्ष की भूमिका भी संदेहात्मक पाया गया था. ऐसे में थानाध्यक्ष पर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, मनमानेपन, आदेश का उलंघन व वरीय पदाधिकारी को गुमराह करने एवं पुलिस की छवि धूमिल करने का आरोप लगा और उन्हें निलंबित कर दिया गया है.


Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!