लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के विभिन्न छठ घाटों पर बुधवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने छठ का पहला अर्घ्य दिया. छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का जत्था दोपहर से ही पहुंचने लगा था और शाम तक वहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. कई लोगों ने घरों की छतों पर अस्थाई तालाब बनाकर अर्घ्य दिया. इस दौरान छठी मइया के गीत गूंज रहे थे.
उल्लेखनीय है कि सूर्योपासना का महापर्व छठ कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. इस वर्ष छठ पर्व की शुरुआत सोमवार को नहाय-खाय के साथ हुई. मंगलवार को व्रतियों ने ‘खरना’ का प्रसाद ग्रहण किया और बुधवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. अब श्रद्धालुओं को सुबह का इंतजार है. गुरुवार की सुबह उगते सूर्य अर्घ्य प्रदान करने के साथ लोक आस्था का महापर्व संपन्न हो जायेगा.
देखें, संध्या अर्घ्य के दौरान की कुछ तस्वीरें