मंत्री के हाथों सम्मानित हुए दो सामाजिक कार्यकर्ता
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : रविवार को मधेपुरा में श्रृंगी ऋषि फाउंडेशन के सौजन्य से बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू के द्वारा जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर के युवा समाजसेवी नवनिर्वाचित मुखिया आशुतोष कुमार एवं लाल रतन कुमार को कोरोना महामारी औऱ बाढ़ के समय किये गये लोगों की सेवा के लिए सम्मानित किया गया. बताते चलें कि समाजसेवी लाल रतन एवं आशुतोष कुमार उर्फ बंटू ने कोरोना काल एव बाढ़ के समय में लोगों की काफी मदद की थी.
इधर पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेन्द्र कुमार शैलेश, मिथलेश कुमार, राहुल कुमार, डॉ अविनाश कुमार राय, रोहित सिंह राणा, संतोष भारद्वाज, सुमित चौहान, पंकज चौहान, मनीष सिंह, वेद प्रकाश सिंह, नवनीत सिंह, सुमित सिंह तोमर, गिरीश सिंह, मंचन सिंह, अभिमन्यु मिश्र, अमित कुमार, पंडित अनंत झा, अमरजीत कुमार, बादल सिंह, आकाश सिंह, सोनू कुमार, उमेश सिंह आदि ने सम्मान मिलने पर दोनों सामाजसेवियों को बधाई दी है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform