
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली, हथियार के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के अलौली थाना क्षेत्र के भिखारी घाट गांव में शनिवार को एसटीएफ व अलौली पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में टीम को कई हथियारों की बरामदगी और एक शातिर अपराधी की गिरफ्तारी में सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार अलौली थाना के कांड संख्या 134/19 के प्राथमिक अभियुक्त नन्द कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इसी क्रम में पुलिस बल को देखते ही अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भिखारी घाट स्थित बासा से खेत की ओर भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो चक्र फायरिंग की. जिससे एक अपराधी की जांघ में पुलिस की गोली लगी और पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधी की पहचान नन्द कुमार के रूप में हुई है. उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक बिन्डोलिया एवं 13 जिन्दा कारतूस बरामद किया. साथ ही मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है.
जिसके बाद गिरफ्तार अपराधी के बासा पर की गई तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां छिपा कर रखे गए दो देसी कट्टा को बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी नन्द कुमार पूर्व से ही कई कांडों का वांछित अभियुक्त था. साथ ही वो आरोप पत्रित भी रहा हैै. इधर घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वो फरिकया में बीते दो दशकों तक आतंक का साम्राज्य कायम करने वाले रामानंद यादव के गिरोह का सदस्य बताया जाता है. जिनके विरूद्ध अलौली थाना में हत्या, लूट सहित कई संगीन मामलों में केस दर्ज है. छापेमारी दल में एसटीएफ, अलौली के थानाध्यक्ष परिन्दर कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.