मंदिर का पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न मंदिरों का पट खुलते ही मां की दर्शन के लिए भक्तजन पहुंचने लगे हैं. वहीं घंटे की आवाज मां के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो उठा है. संध्या पूजन के दौरान भी मां की अराधना के लिए भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा. कई मंदिरो में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है.
स्वर्ण देवी दुर्गा मंदिर नयागांव, शिरोमणि टोला नयागांव, वैष्णवी दुर्गा मंदिर खजरैठा, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर डुमरिया खूर्द, सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर मड़ैया, चकप्रयाग दुर्गा मंदिर, ड्योढी भरतखण्ड दुर्गा मंदिर , तेमथा राका दुर्गा मंदिर, खनुआ राका दुर्गा मंदिर, सिराजपुर दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोउच्चारण से माहौल भक्तिमय हो चुका है. पुरानी परंपरा के तहत सार्वजनिक दुर्गा मंदिर डुमरिया खुर्द गांव में मां दुर्गा, सरस्वती व काली के साथ- साथ साथ अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित किया गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

