Breaking News

खगड़िया में पांच स्थानों पर लगेगा सबसे ऊंचा व बड़ा भगवा ध्वज



लाइव खगड़िया : राम राज्य स्थापना मिशन के तत्वाधान में जिला के पांच विभिन्न स्थानों पर बिहार का सबसे ऊंचा और बड़ा भगवा ध्वज की स्थापना का निर्णय लिया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए राम राज्य स्थापना मिशन के आयोजन मंडल के सदस्य बाबूलाल शौर्य, विजय शंकर आनंद और नीलकमल दिवाकर ने कहा कि सनातन धर्म की संस्कृति से युवा पीढ़ी को अवगत कराने के उद्देश्य से बिहार में पहली बार भगवा ध्वज स्थापित करने का और सनातनी परंपरा से अवगत कराने का बीड़ा राम राज्य स्थापना मिशन ने उठाया है. 

वहीं विजय शंकर आनंद ने बताया कि आगामी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर ठाठा गांव के राम जानकी मंदिर परिसर में जिला के पहले भगवा ध्वज की स्थापना का कार्य शुरू होगा और यह अभियान सनातन धर्म प्रेमियों के सहयोग से लगातार चलता रहेगा.

मौके पर नीलकमल दिवाकर ने बताया कि आगामी 15 जनवरी से शुरू होकर यह मिशन पहली चैत्र नवरात्रा तक चालू रहेगा. जबकि बाबूलाल शौर्य ने कहा कि भारतवर्ष में पहली बार इस तरह से किसी भी जिले में पांच स्थानों पर सबसे बड़ा और ऊंचा भगवा ध्वज स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. मकर सक्रांति के अवसर पर शुरू होने वाले इस भगवा ध्वज स्थापना कार्यक्रम की रूपरेखा लगभग तय कर ली गई है और आने वाले समय में विस्तृत कार्यक्रम सार्वजनिक किया जाएगा.


Check Also

B.Ed : कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत, 81 प्रतिशत स्टूडेंट्स को डिस्टिक्शन मार्क्स

B.Ed : कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत, 81 प्रतिशत स्टूडेंट्स को डिस्टिक्शन मार्क्स

error: Content is protected !!