Breaking News

12 पंचायतों में 56 पंच व 3 वार्ड सदस्य रहे हैं निर्विरोध

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर जिले के परबत्ता प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया व सवींक्षा कार्य के बाद विभिन्न पंचायतों के ग्राम कचहरी एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन कराने वाले अकेले उम्मीदवार को निर्विरोध माना जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि ग्राम कचहरी सदस्य के लिए खीराडीह पंचायत के वार्ड नंबर 1, 2, 5, सौढ उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 1, महद्दीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3, 13, 15, 16, 17, लगार पंचायत के वार्ड नंबर 12,  11, 8, 9, 7,6, 5, सियादतपुर अगुवानी पंचायत के वार्ड नंबर 1, 3 4, 8, 9, 11, 12,15, 18, 19, कोलवारा पंचायत के वार्ड नंबर 13, 16, 3, 2, 1, तेमथा करारी पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3, 4, 8, 10, 11, 15, 16, बन्हेहरा पंचायत के वार्ड नंबर 1, 3, 4, 7, 10, सौढ़ दक्षिणी पंचायत कै वार्ड नंबर 10, 11, 14, 15, भरसो पंचायत के 2, 3, 4, 6, 7, 10, कुल्हडिया पंचायत के वार्ड नंबर 6, खजरैठा पंचायत के वार्ड नंबर 15 सहित कुल 56 उम्मीदवार निर्विरोध रहे हैं. जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए भरसो पंचायत के वार्ड नंबर 4 से धनंजय कुमार चौधरी, तेमथा करारी पंचायत के वार्ड नंबर 10 से मनोहर मंडल एवं खीराडीह पंचायत के वार्ड नंबर 1 से प्रकाश कुमार निर्विरोध रहे हैं.

बताया जाता है कि ग्राम कचहरी सदस्य एवं पंच सदस्य के लिए 173-173 पद हैं. जिसमें ग्राम कचहरी सदस्य के लिए 56 उम्मीदवार निर्विरोध रहे हैं. जबकि तेमथा करारी पंचायत के वार्ड नंबर 1, भरसो पंचायत के वार्ड नंबर 14 एवं सियादतपुर अगुवानी पंचायत के वार्ड नंबर 6 से पंच पद के लिए एक भी नामांकन नहीं कराया गया है. ऐसे में पंच का तीन पद रिक्त रह गया है. अब 114 पदों पर चुनाव होना है. जिसपर 271 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए तीन उम्मीदवार निर्विरोध रहे हैं. ऐसे में अब 170 सीटों पर ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए 705 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!