
अरूण यादव को मिली नई जिम्मेदारी, बनाये गए लोजपा के गोगरी प्रखंड अध्यक्ष
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में लोजपा का विस्तार करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने अरुण यादव को गोगरी का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है. इस दौरान नवमनोनीत पदाधिकारी को पार्टी के जिला कार्यलय मे रविवार को मनोनयन पत्र सौंपा गया और उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया.
मौके पर लोजपा के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि अरूण यादव को गोगरी प्रखंड अध्यक्ष बनने से गोगरी प्रखंड में लोजपा काफी मजबूत होगा एवं बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती मिलेगी. वहीं नवमनोनीत प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि जिला अध्यक्ष के द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे ईमानदारी से निर्वहन करने की कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे जल्द ही प्रखंड, पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. वहीं उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए जिला अध्यक्ष शिवराज यादव के प्रति आभार व्यक्त किया.
मौके पर लोजपा के वरिष्ठ नेता रतन पासवान, जिला उपाध्यक्ष विधानन्द पासवान, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार, युवा प्रदेश महासचिव रंजन सिंह, राकेश सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष साजीम रजवी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामप्रीत गुप्ता, जिला महासचिव अनंत पासवान, संगठन सचिव कामदेव पासवान, सरुण पासवान, मन्टुन पासवान, रविंद्र पासवान, सहित पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.