
किसान व मजदूरों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : किसान पंचायत यात्रा के क्रम में सोमवार को महादलित महिला किसान व मजदूरों के साथ खर्रा धार गांव में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. किसान पंचायत सभा को संबोधित करते हुए बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि इस वर्ष गंगा की बाढ़ विगत 30 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और समय से पहले मई में ही मानसून आने से अत्यधिक जलजमाव हुई है जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. लेकिन जिला कृषि पदाधिकारी ऐसे क्षेत्रों को जल बहाव वाली क्षेत्र मान कर फसल क्षति का रकवा कम कर रहे हैं. जबकि 2016 – 17 से ज्यादा फसल नुकसान इस वर्ष हुआ है. साथ ही उन्होंने
जिला कृषि पदाधिकारी के खिलाफ किसानो को एक जुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया.
वहीं किसान अनिल कुमार यादव ने कहा कि फसलों को यास तूफान ने भी बर्बाद किया और अब बाढ़ ने इन फसलों को डूबा दिया. जिले में लगभग 2 लाख हेक्टेयर में लगी फसल क्षति हुई है. लेकिन कृषि विभाग के द्वारा लगभग 30 हजार हेक्टेयर फसल का ही जांच की जा रही है. उन्होंने किसानो से संघर्ष के लिए आगे आना का आह्वान करते हुए कहा कि 16 सितंबर को किसान धरना प्रदर्शन मे भाग लें. साथ ही उन्होंने फसल क्षति मुआवजा की मांग करने की बातें कही.
इस अवसर पर किसान सूर्य नारायण वर्मा ने कहा कि मजदूर व किसान एक दूसरे के पूरक हैं और यदि दोनों ही कमजोर हो गया तो देश कमजोर हो जायेगा. उन्होंने किसान व मजदूरों को 16 सितंबर के धरना प्रदर्शन मे भाग लेने की अपील किया.
किसान सभा का आयोजन खर्रा धार महा दलित टोला के सामूहिक दरवाजे पर हुई. जिसकी अध्यक्षता राज कुमार पोद्दार ने किया. सभा को चंदन कुमार, बिपिन सिंह, राकेश सिंह, मिथलेश कुमार, मलकु सदा, शांति देबी, काजल देबी आदि ने भी संबोधित किया.