Breaking News

15 से 30 सितंबर के बीच होगा जिला क्रिकेट लीग टीम का रजिस्ट्रेशन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला क्रिकेट लीग टीम का रजिस्ट्रेशन 15 से 30 सितंबर तक होगा. जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ कमेटी के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 3 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जिले के इच्छुक टीम अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है, रजिस्ट्रेशन फार्म जेएनकेटी स्टेडियम के परिसर में खगड़िया जिला क्रिकेट तदर्थ कमेटी के कार्यालय में दिन के 12 बजे से संध्या 5 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है. 

उक्त जानकारी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष व परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने दी है. उन्होंने बताया है कि जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम मैच के दौरान मैच यूनिफार्म एवं खेल सामग्री के साथ मैदान में पहुंचेगी. बीते वर्ष कोरोना महामारी के वजह से जिला क्रिकेट लीग का आयोजन नहीं हो सका था. लेकिन इस वर्ष सरकार के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान बिहार राज्य के पैनल अंपायर निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहेंगे. जिला क्रिकेट लीग मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न आयु वर्गों के जिला स्तरीय टीम में चयन किया जाएगा.

वहीं संघ के सदस्य प्रेम कुमार, मोहनीश कुमार, नवल कुमार, कर्मवीर कुमार, केशव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. खगड़िया में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है और बस उसको प्लेटफार्म की आवश्यकता है. भविष्य में खगड़िया की टीम एक मजबूत टीम में उभरेगी.

Check Also

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

error: Content is protected !!