किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में, छानबीन में जुटी पुलिस
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव के 12 साल की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. उसने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि 30 अगस्त की देर शाम कृष्णाष्टमी पूजा देखने के लिए जा रही थी. इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसी गांव के दो युवकों ने उसे पीछे से पकड़ कर मुंह बंद कर दिया और फिर घसीटते हुए बांस की झाड़ी में ले गए. जहां उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया. जिसके बाद दोनों युवकों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पूरे परिवार को खत्म कर देने की धमकी दे गए.
वहीं पीड़िता ने बताया है कि उनके पिता अन्य प्रदेश में मजदूरी का कार्य करते हैैं. घटना की जानकारी उसने मोबाइल से अपने पिता को दिया. जिसके बाद वे लिखित रूप में परबत्ता थाना में बुधवार आवेदन दिया है.
इधर परबत्ता पुलिस ने मामले की छानबीन करने उक्त गांव पहुंची. वहीं ग्रामीणों ने आरोपी के उपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. बहरहाल इस घिनौने कृत को सुनकर लोग काफी आक्रोशित हैं. उधर परबत्ता पुलिस किशोरी का मेडिकल जांच कराने की तैयारी में जुटी हुई थी. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने की मानें तो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


