विधायक के घर पहुंचे आईजी विकास वैभव, शोकाकुल परिवार को दी संत्वाना
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी व परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार की माता बिंदु सिंह का बीते 25 अगस्त को निधन होने के बाद उनके आवास पर लगातार गणमान्य लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में सोमवार को आईजी विकास वैभव परबत्ता पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका हाल जाना. वहीं आईजी ने गहरी संवेदना व्यक्त किया.
इस दौरान चिकित्सक डॉ आलोक कुमार, एसपी अमितेश कुमार, गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार, परबत्ता के थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. वही वरीय पुलिस पदाधिकारी के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखा गया. बाजार सहित कई अन्य जगहों पर जाम आदि की समस्या से निपटने के लिए स्थानीय चौकीदार, होमगार्ड एवं पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे.
बताते चलें कि श्राद्ध कर्म कार्यक्रम स्वर्ण दुर्गा मंदिर सतखुट्टी नयागांव प्रांगण में तीन सितंबर से प्रारंभ होगा. कार्यक्रम में विभिन्न राजनीति दलो के नेताओं के शिरकत करने की सूचना मिल रही है.जिसकी तैयारी जोरों पर है.