Breaking News

किराना दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो की गिरफ्तारी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर चलाये गए समकालीन अभियान के दौरान बुधवार की देर शाम परबत्ता पुलिस ने खीराडीह गांव में छापेमारी कर एक किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार शराब के विभिन्न पैक की लगभग 400  बोतलें जब्त की गई है. 
मौके से पुलिस ने चांदनी देवी एवं कन्हैयाचक गांव निवासी संदीप चौधरी को गिरफ्तार है. बताया जाता है थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास एवं सहायक थाना अध्यक्ष जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा शराब बरामदगी को लेकर जाल बिछाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम संदीप चौधरी को आधा दर्जन शराब की बोतल के साथ परबत्ता थाना क्षेत्र के रहिमपुर मोड़ से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खीराडीह गांव से शराब बरामद किया. 

मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया है कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. साथ ही बताया गया कि शराब बरामदगी को लेकर लगातार अभियान जारी रहेगा.

उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान थाना क्षेत्र से लगने वाली सभी सीमाओं पर लगातार गश्ती बढ़ाई गई है. इस कार्य में स्थानीय चौकीदार की भूमिका तय की गई है.  जिसके तहत उन्हें अपने क्षेत्र के शराब तस्कर की पहचान कर अभिलंब इसकी सूचना देने को निर्देशित किया गया है.

Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!