Breaking News

अमन एक मसीहा बन आये सामने, इलाजरत प्रियंका के लिए किया रक्तदान

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के एक निजी अस्पताल में इलाजरत अलौली की 18 वर्षीय प्रियंका का होमोग्लोबिन 4.4 हो गया था और उनको तुरंत 1 यूनिट रेयर ब्लड ग्रुप बी नेगटिव की आवश्यकता थी. ऐसे में मरीज के परिजन के द्वारा ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप से मदद मांगी गई.  जिसके बाद ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र नाहर ने तत्काल ग्रुप में 1 यूनिट ब्लड की डिमांड पोस्ट कर दी. उनका पोस्ट पढ़ते ही रक्तवीर अमन रक्तदान को तैयार हो गए और सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंच कर अपने अबतक की जीवन में पहली रक्तदान किया.

मौके पर अमन पाठक ने बताया कि कई मरीजों की मौत खून की कमी से हो जाती है. ऐसे में रक्तदान कर कई जिन्दगियों को बचाया जा सकता है. बहरहाल रानी सकरपुरा पंचायत के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अमन पाठक ने रक्तदान कर प्रियंका के लिए एक मसीहा बनकर सामने आये हैं.



Check Also

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

error: Content is protected !!