Breaking News

प्रशासनिक व्यवस्था से मुखिया जी असमंजस में, किसे दें पॉलीथिन शीट व किसे नहीं !

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक व्यवस्थाओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधि की मुश्किलें बढा दी है और वे असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे हैं. बताया जाता है बाढ़ प्रभावित परिवारों के अनुपात में प्रशासन द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बाढ़ पीड़ितों के लिए कम पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराया गया है. जिससे जनप्रतिनिधि असमंजस में पड़े हुए हैं कि बाढ़ पीड़ितों में से किन्हें पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराया जाये और किसे नहीं ! 

मामले पर परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के मुखिया जनार्दन सिंह ने बताया है कि प्रशासनिक स्तर से बाढ़ पीड़ितों के लिए उन्हें एक हजार पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराया गया है. जबकि माधवपुर पंचायत में 13 वार्ड हैं और उसकी कुल आबादी 15000 से अधिक है. इस स्थिति में 1000 पॉलिथीन शीट में से किसको दें और किसको नहीं, यह समझ में ही नहीं आ रहा है. जनप्रतिनिधियों की कुछ ऐसी ही शिकायतें अन्य पंचायतों से भी मिल रही है.


इधर गंगा के जलस्तर में थोड़ी गिरावट आने से बाढ़ पीड़ितों ने राहत की सांस ली है. लेकिन अभी भी उन्हें अपने आशियाने की ओर लौटने में वक्त लगेगा. उधर पशु चारा को लेकर पशुपालक के बीच भी चिंता है. जबकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दो दर्जन समुदायिक कीचन चल रहा है.

Check Also

अगुवानी गंगा घाट से जल लेकर बड़ी संख्या में कांवरिया हुए रवाना

अगुवानी गंगा घाट से जल लेकर बड़ी संख्या में कांवरिया हुए रवाना

error: Content is protected !!