
बिषहरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना से माहौल बना भक्तिमय
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत श्री बिषहरी मंदिर में नागपंचमी पूजनोत्सव मनाया गया. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष मंदिर में सावन माह के शुक्ल पक्ष को विशेष पूजन का आयोजन किया जाता है. मंदिर में स्थापित बिषहरी माता का श्रद्धालु पूजा अर्चना किया. साथ ही पंडित सुदर्शन शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया.वहीं फुलाईस के बाद कुंवारी कन्या को भोजन कराया गया और लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. जबकि संध्या में भक्तिमय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
दूसरी तरफ सियादतपुर अगुवानी पंचायत के मां भगवती मंदिर डुमरिया बुजुर्ग में नौ दिवसीय सीताराम रामधुन से वातावरण भक्तिमय हो गया है. बताया जाता है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां ग्रामीण के सहयोग से रामधुन यज्ञ का आयोजन किया गया. रामधुन यज्ञ में 6 कीर्तन मंडली अनवरत सीता राम का नाम उच्चारण कर रहे हैं .
महायज्ञ समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र हजारी ने बताया कि हर वर्ष ग्रामीणों की सुख – शांति और समृद्धि के उद्देश्य से यह आयोजन किया जाता है. इस वर्ष कोरोना महामारी से लोगों की रक्षा के लिए भी मां भगवती से प्रार्थना की जा रही है.