Breaking News

टूटा बोरना का जमींदारी बांध, नए इलाके में फैला बाढ़ का पानी



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नदियों के नैहर में बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. इस बीच मंगलवार को जिले के गोगरी प्रखंड के बोरना पंचायत के कई वार्डों को सुरक्षित रखने वाला जमींदारी बांध गंगा की उफान से टूट गया है. जिससे बोरना पंचायत के विभिन्न वार्ड के 5 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुए हैं और लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

……….

मिली जानकारी के अनुसार बोरना पंचायत का जमींदारी बांध वर्ष 2016, 2018 एवं 2019 में भी टूट गया था और यह सिलसिला इस वर्ष 2021 में भी जारी रहा. जबकि बांध टूटने के पूर्व भी बोरना पंचायत को कई वार्ड आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित रहा था. लेकिन बांध का टूटना यहां के लोगों के लिए एक नई परेशानी पैदा कर दी  है.

इधर बोरना जमींदारी बांध टूटने की सूचना पर अपर समाहर्ता शंत्रुंजय कुमार मिश्र निरीक्षण करने पहुंचे. साथ ही आपदा प्रभारी टेसलाल सिंह ने भी बांध के टूटे स्थल का जायजा लिया. उधर गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चन्द्र मंडल व प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ से प्रभाव का आंकलन किया गया.

Check Also

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

error: Content is protected !!