Breaking News

मड़ैया : भूसा घर से विदेशी शराब की सैकड़ों बोतलें बरामद



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया सहायक थाना के अररिया गांव में पुलिस ने शनिवार की रात भूसा घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. मामले पर ओपी प्रभारी रत्नेश कुमार रतन ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि निर्मल यादव शराब की बड़ी खेप लाकर उसे भूसा घर में छुपा रखा है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके भूसा घर से 626 बोतल शराब बरामद किया है. 
मिली जानकारी के अनुसार बरामद शराब में रॉयल स्टेज ब्रांड के 375 एमएल पैक की 260 बोतल एवं इंपोरियम ब्लू ब्रांड के 375 एमएल पैक की 366 बोतल शामिल है. जिसकी  कुल शराब की मात्रा 234.750 लीटर बताया जा रहा है. ओपी प्रभारी ने बताया है कि निर्मल यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!