Breaking News

अपने उत्थान के लिए गरीब व दलितों को एक मंच पर आने की जरूरत : शास्त्री




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखण्ड के नन्हकू मंडल टोला स्थित मेनका-कार्तिकेय सदन के सभा कक्ष में सोमवार को दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री की अध्यक्षता में दलित-गरीब एकता और उत्थान विषयक को लेकर कन्वेंशन का आयोजन किया गया. जिसमें बोध गाया, पटना, बाढ़, मोकामा, सरहन, मझलाबिघा, बोकारो, मेकरा सहित जिले के चौथम, गोगरी आदि जगहों के परिषद् से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत किया.

मौके पर संबोधित करते हुए परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक पिछड़ेपन का दंश झेल रहे दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों सहित सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले उन तमाम लोगों को एक मंच पर आकर अपने अधिकार, उत्थान व सम्मान के लिए संघर्ष करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शराबबंदी, पर्यावरण संरक्षण, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों को दलित समाज के लोगों को समर्थन और सहयोग करना चाहिए. 

वहीं बोध गाया के वरिष्ठ  बौधिष्ट बंटी धम्म बोधी ने  मानव हितार्थ बुध संस्कृति अपनाने पर बल दिया. जबकि बिहार दलित विकास मिशन जमुई झाझा (आ. पटना) के मैनेजिंग डायरेक्टर सह सेक्रेट्री प्रमोद पासवान ने दलित समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया.

कन्वेंशन में कमिंदर कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, सुरेन्द्र पासवान, नवल पासवान, अभिनन्दन कुमार, ग्रामीण आवास सहायक अभय कुमार, अनिकेत कुमार गांधी, डॉ गौतम कुमार, मुकेश मिश्र, सुवोध पासवान, जयजय राम, हरिवंश कुमार, मनीष कुमार, निलेश कुमार यादव, अभिमन्यु कुमार यादव, अवधेश कुमार, वार्ड सदस्य निवाश ठाकुर, फन्टूश ठाकुर, ईशा देवी, रानी देवी, सीता देवी, सुशीला देवी, विकेश पासवान, राजकुमार सहित परिषद् के कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!