लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भक्तों की भावनाओं के साथ खिलावाड़ करते हुए चोरों ने दान पेटी से श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर में दान किए गये हजारों रूपये उड़ा लिया है. चोरी की घटना को शहर के हृदयस्थली राजेन्द्र चौक पर अवस्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में अंजाम दिया गया है. हद है कि चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा है.
पंचमुखी हनुमान मंदिर में चोरी की घटना की खबर सोमवार की सुबह उस वक्त मिली जब रोज की तरह मंदिर के पुजारी शंभू नाथ ठाकुर मंदिर की साफ-सफाई व पूजा के लिए वहां पहुंचे. बताया जाता है कि मंदिर के पुजारी ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला खोल जैसे ही अंदर प्रवेश किया कि वे दान पेटी का टूटा ताला देख सन्न रह गए. दान पेटी खुला हुआ था और उसमें पड़ा सारा रूपया गायब था.
इतना ही नहीं, मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरा एवं उसके डीवीआर को भी चोर अपने साथ ले गये. कहा जा रहा है कि चोर मंदिर के पश्चिमि भाग में लगे ग्रिल का ताला तोड़ कर मंदिर के अंदर प्रवेश किया और दान पेटी पर हाथ साफ कर गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि दान पेटी में लगभग 30 से 35 हजार की राशि थी.
पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुई चोरी की घटना के संदर्भ में पंकज कुमार रंजन ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर मंदिर में चोरी की घटना को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

