Breaking News

प्रशासनिक पहल से खेतों में जमा बारिश की पानी को निकाला गया बाहर




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कबेला पंचायत के बलहा गांव के दर्जनों किसानों ने खेतों में जमा बारिश की पानी के कारण फसलों को हो रहे नुकसान के संबंध में स्थानीय विधायक तथा प्रशासन को अवगत कराया था. इस संबंध में बलहा गांव के रामानंद चौधरी, उदयशंकर चौधरी, विद्यानंद ठाकुर समेत दर्जनों किसानों ने आवेदन देकर कहा गया था कि बारिश के दिनों में खेतों का पानी भंमरा से निकल जाता था. लेकिन इस बार ब्यूटी चिमनी, रोनक चिमनी, संदीप चिमनी, बिहार चिमनी के द्वारा भंमरा के आगे पीछे मिट्टी एवं ईट जमा कर देने के कारण कई एकड़ खेतों में पानी जमा हो गया है. जिससे फसल की बोआई भी समय पर नहीं हो सका है.

मामले पर जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सुभाषचन्द्र मंडल, डीएसपी मनोज कुमार, सीओ अंशु प्रसून ने पुलिस बल के साथ चिमनी के पास पहुंचकर जेसीबी के सहारे खेतों में फंसे पानी का निकास करवाया. जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली.

Check Also

खरीफ महा अभियान 2023 के तहत कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित

खरीफ महा अभियान 2023 के तहत कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित

error: Content is protected !!