विमल कुमार होंगे गोगरी जमालपुर के नए नगर कार्यपालक पदाधिकारी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. इस बीच बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने विभिन्न नगर निकायों के 68 पदाधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया है. इस संदर्भ में नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है.
नगर परिषद गोगरी जमालपुर के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार का स्थानांतरण नगर परिषद सहरसा कर दिया गया है. जबकि अबतक नगर परिषद गोपालगंज में अपनी सेवाएं देने वाले विमल कुमार को नगर परिषद गोगरी का नया कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.
दूसरी तरफ बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव ने अधिसूचना जारी करते हुए जिले के सदर अस्पताल के एनेस्थेटिस्ट डॉ रविन्द्र नारायण को जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया है. उल्लेखनीय है कि विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए प्रदेश के 35 चिकित्सा पदाधिकारियों को स्थानांतरित किया है.