Breaking News

भैंस चराने के दौरान खेत में ठनका गिरने से युवक की मौत




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन पंचायत के बन्देहरा बासा वार्ड नम्बर 9 निवासी निरंजन यादव के 17 वर्षीय पुत्र करण यादव की मौत व्रजपात से हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को वो खेत में भैंस चरा रहा था. इसी दौरान ठनका गिरने से वो चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. 


घटना से परिजनों में चित्कार मचा हुआ है. बताया जाता है कि इस वर्ष मानसून प्रवेश करते ही व्रजपात से बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में दो युवकों की मौत हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को तेलिहार गांव निवासी हाजरी सिंह के 47 वर्षीय पुत्र छतीश सिंह की भी वज्रपात से घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. इधर आज की घटना पर सीईओ अमित कुमार ने बताया है कि वज्रपात की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवक की मौत होने की सूचना मिली है और मामले की छानबीन के उपरांत पीड़ित परिवार को सरकारी कोष से मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी.

Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!