Breaking News

निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिया आमजनों से बेहतर व्यवहार करने पर बल

लाइव खगड़िया : जिले के महेशखुंट थाना का पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा गुरूवार को निरीक्षण किया गया.इस दौरान पुलिस कप्तान ने विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया.वहीं लंबित मामले का ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया.साथ ही वारंटियों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिए गये.मिली जानकारी के अनुसार मौके पर एसपी ने कई अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किये जाने की बातें कहीं.वहीं एसपी के द्वारा शराब व शराब के अवैध कारोबारियों के संदर्भ में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.साथ ही एसपी ने पुलिस-पब्लिक समन्वय स्थापित करने के साथ ही आमलोंगो से बेहतर व्यवहार किये जाने पर बल दिया.मौके पर महेशखुंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

यह भी पढें : गोली लगने से छात्र घायल,ABVP ने किया घटना की निंदा,संलिप्तों के गिरफ्तारी की मांग

Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!