परबत्ता के बाजार व विभिन्न गांवों में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के परबत्ता प्रखंड के भीड़भाड़ वाले बाजार तथा गांवों में मंगलवार को सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के निजी कोष से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया. सैनिटाइजेशन का कार्य सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य की देखरेख में किया गया.
इस क्रम में मड़ैया बाजार, बैसा, विठला, करना, परबत्ता बाजार, मुजाहिदपुर, तेमथा, सिराजपुर, डुमरिया बुजुर्ग, अगुवानी, सलारपुर, कुल्हड़िया, भरतखंड, मुहद्दीपुर बाजार में सैनिटाइजेशन किया गया. इस दौरान सैनिटाइजर वाहन में लगे ध्वनी विस्तारक यंत्र से कोरोना के विरुद्ध जागरूकता के लिए विभिन्न जानकारियों को भी प्रसारित किया जाता रहा.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने बताया कि सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के निजी कोष से सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ना होगा, तभी इस जंग में जीत हासिल हो सकती है. उन्होंने सैनि टाइजेशन के इस कार्य में मिल रहे सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
