
दून बहादुर के द्वारा छोटी चक में सेनिटाइजर व मलहम का किया वितरण
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी जमालपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 छोटी चक में रविवार को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक दून बहादुर दास के द्वार लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए 150 परिवारों के बीच सेनिटाइज़र और गर्मी से होने वाले दाद-खुजली से बचने वाले मलहम का वितरण किया गया. इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ खगड़िया जिला मंत्री प्रह्लाद कुमार, अंकित कुमार, मोहम्मद फ़िरोज़, मोहम्मद आज़ाद आदि उपस्थित थे.
वहीं दुन हादुर दास ने कहा की छोटी चक के बचे हुए परिवार के बीच वितरण का कार्य जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास व सावधानी से हम कोरोना से जंग जीत सबतेे हैं. बताया जाता है कि विगत दिनों भी उन्होंने दर्जनों परिवारों के बीच खाद्यान सामग्री का वितरण किया गया था.