Breaking News

इस दिन पहुंच रहा टीका एक्सप्रेस आपके वार्ड के इस सत्र स्थल पर




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : टीका एक्सप्रेस का दो वैन खगड़िया पहुंचते ही शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र में टीम ने टीकाकरण का कार्य आरंभ कर दिया. इस क्रम में शहर के केएन क्लब में 45 वर्ष के उपर के लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया. टीकाकरण अभियान का शुभारंभ नगर परिषद के सभापति सीता कुमारी एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया किया गया.  इस अवसर पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभ में शहरी क्षेत्र की सभी स्वयं सहायता समूह की 45 वर्ष के उपर उम्र के सदस्य एवं टीकाकरण स्थल से संबंधित वार्ड-20 के लाभुकों का टीकाकरण किया गया.

साथ ही मध्य विद्यालय दानटोला (दक्षिणी) में वार्ड संख्या-1 के लाभुकों का टीकारण किया गया. वहीं आमलोगों में टीकाकरण में सहभागिता लाने एवं लोगों को टीकाकरण कराने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर सभापति सीता कुमारी एवं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के द्वारा टीकाकरण का प्रथम डोज लिया गया. 


वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में टीकाकरण के लिए स्थान एवं तिथि निर्धारित की गई है. इस क्रम में प्रत्येक दिन अलग-अलग वार्ड में टीकाकरण के लिए निर्धारित स्थल पर शिविर लगाया जायेगा. जिसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है.

देखें सूची, इस दिन पहुंच रहा टीका एक्सप्रेस आपके वार्ड के इस सत्र स्थल पर

मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, वार्ड संख्या-20 के वार्ड पार्षद विजय कुमार यादव, वार्ड-24 के पार्षद श्री रणवीर कुमार सहित सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीआईओ, एमओआईसी, डीपीएम, डीटीएल केयर इंडिया, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, स्वास्थ्य प्रबंधक, केयर इंडिया टीम के पदाधिकारी एवं कर्मी एवं नगर परिषद के अमरनाथ झा, कनीय अभियंता  रोशन कुमार, प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार, गगन सिन्हा, संजीव कुमार, विक्की कुमार, आशिष कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

जेल प्रशासन की कार्यशैली पर नागेन्द्र सिंह त्यागी ने उठाए सवाल

जेल प्रशासन की कार्यशैली पर नागेन्द्र सिंह त्यागी ने उठाए सवाल

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: