वायरल वीडियो पर एसपी का एक्शन, कार्य में लापरवाही बरतने पर चौकीदार निलंबित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भले ही लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का कई क्षेत्रों में शत-प्रतिशत पालन होता नहीं दिख रहा हो और इसके लिए लोग प्रशासन को कोस भी रहे हों. लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि मामला जिले के वरीय अधिकारी के संज्ञान में आते ही कार्रवाई भी हो रही है. ऐसा ही एक मामला गुरूवार को सामने आया और लॉकडाउन के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल गुरूवार को एक वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ था. जिसमें जिले के चौथम प्रखंड के जयप्रभा नगर में लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए हाट लगने की बात सामने आई थी. इतना ही नहीं हाट में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ भी दिख रही थी. वायरल वीडियो पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस क्षेत्र में प्रतिनियुक्त चौकीदार रितलाल पासवान को निलंबित कर दिया. साथ ही चौथम थानाध्यक्ष से अनुशासनिक कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकरण मांगा गया है.
उस क्षेत्र में प्रतिनियुक्त चौकीदार रितलाल पासवान पर आरोप है कि हाट लगने की सूचना उनके द्वारा ना ही स्थानीय थाना को दी गई और ना ही उन्होंने हाट लगाने से रोका. जिसे पुलिस प्रशासन ने कार्य में लापरवाही माना है और चौकीदार पर कार्रवाई की गई है.