Breaking News

Cycolone Yaas :तार पर पेड़ गिरने से विद्युत सेवा प्रभावित,गिरा रामधुनी का मंडप




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : चक्रवात यास तूफान का प्रभाव जिले में भी दिखने लगा है और तेज हवा के साथ बारिश दिन से ही जारी है. तेज हवाओं के कारण जिले परबत्ता प्रखंड के कुल्हडिया -कोलवारा गांव के बीच में 33000 बिजली के तार पर पेड़ गिर गया था. क्षेत्र में विद्युत सेवा बहाल करने को लेकर लाइनमैन विपीन कुमार शर्मा अपने सहयोगियों के साथ पेड़ को हटाने में लगे हुए थे. इसके अलावे भी कुछ जगहों पर तार पर पेड़ झुक जाने की खबर है. जिससे भी बिजली प्रभावित होने की संभावना दिख रही थी. लेकिन इसे दुरूस्त किया गया. 


उधर शिरोमणि नयागांव ढ़ाला पर बीच सड़क पर ही बबुल का पेड़ गिर गया था. इसी सूचना परबत्ता सीओ अंशु प्रसून को दिया गया. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के सहयोग से पेड़ को रास्ते पर से हटाय गया. तेज हवा के साथ बारिश से खेतों में लगे मकई फसल, लीची एवं आम के पेड़ में लगे फल का भी नुकसान होने की बात किसान कर रहे हैं. कुछ गांव की गली-मुहल्ले में जलजमाव से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

चौथम थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में गुरुवार को तेजा हवा के कारण एक रामधुनी का मंडप गिर गया. मंडप गिरने की घटना में गांव का पशुपालक घायल हो गये हैं.. जिन्हें इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया. साथ ही दो बकरी के भी दबकर मौत होने की खबर है..


Check Also

मामला दिल दा !! तीन बच्चों की मां घर से फरार

मामला दिल दा !! तीन बच्चों की मां घर से फरार

error: Content is protected !!