लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला कारागार में व्याप्त कुव्यवस्थाओं के सुधार संबंधित 16 सूत्री मांगों को लेकर विगत 8 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह का अनशन जिला प्रशासन की पहल पर समाप्त हो गया है. साथ ही एआईएसएफ नेता रजनीकांत एवं ज्योतिष कुमार सहित कुल 18 लोगों ने भी अनशन समाप्त कर दिया है.
बताया जाता है कि शिक्षक नेता के आमरण अनशन के समर्थन में मंडल कारा के 15 अन्य कैदियों ने भी अनशन शुरू कर दिया था. इस दौरान शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, रजनीकांत एवं ज्योतिष कुमार की हालत बिगड़ने व उनका शुगर लेवल 25 से 32 पहुंचने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर सदर अनुमंडलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने अनशनकारियों से वार्ता कर समुचित पहल का आश्वासन दिया. जिसके बाद अनशनकारियों ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शिक्षक नेता के मां के हाथों जूस पीकर अनशन समाप्त किया.
मौे पर जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन यादव, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र शास्त्री, नागेंद्र सिंह त्यागी, सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य, शिक्षक संघ के अशोक यादव, मनीष प्रियदर्शी, सुबोध कुमार, अविनाश कुमार, विपीन कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform