लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खजरैठा पंचायत के वार्ड नम्बर 16 शहरबन्ना गांव में सांड ने एक बुजुर्ग को मौत की नींद सुला दिया. मिली जानकारी के मुताबिक शहरबन्ना गांव निवासी लखनलाल शर्मा अपने बासा से घर वापस जा रहे थे. इसी दौराव गांव के समीप एक सांड ने उनपर अचानक से हमला कर दिया और घटना स्थल पर ही वृद्ध ने दम तोड दिया.
घटना से मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो मृतक पशुपालन कर अपने परिवार की भरण-पोषण करता था. इस घटना से मृतक के परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के परिजन आर्थिक रूप से काफी कमजोर बताये जाते है. ग्रामीणों ने स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं प्रशासन से मृतक के परिजन को आर्थिक सहयोग देने की मांग की है.
