लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के एक रेडीमेड कपड़े के दुकानदार को लॉकडाउन में दुकान का गेट बंद कर दुकानदारी करना मंहगा पड़ गया है और उनसे प्रशासन ने 2 लाख 51 हजार रूपये जुर्माने के तौर पर वसूल की है. मिली जानकारी के अनुसार जमालपुर बाजार स्थित राजेश इम्पोरियम नामक रेडीमेड कपड़े की दुकान का मेन गेट बमद था जबकि बगल के दरवाजे से ग्राहक को दुकान के अंदर ले जाकर कपड़े की बिक्री की जा रही थी. इसी दौरान गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल के निर्देश पक गठित अपर एसडीओ चन्द्रकिशोर सिंह, सीओ कुमार रविन्द्र नाथ, कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार एंव थानाध्यक्ष पवन कुमार की टीम ने दुकान में छापेमारी की तो दुकानदार का पोल खुल गया.
छापेमारी के दौरान दुकान के अंदर 24 ग्राहकों को कपड़ा की खरीददारी करते हुए पकड़ा गया. जिनसे प्रशासनिक टीम ने एक सौ से तीन सौ रूपये तक का जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया. जबकि रेडिमेड दुकानदार से लॉकडाउन का उल्लंधन कर दुकान का संचालन करने के आरोप में 2 लाख 51 हजार रूप्ये की जुर्माना वसूल किया गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform