
महेशखुंट : खेत से 1 हजार 2 सौ 69 लीटर विदेशी शराब बरामद
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के महेशखुंट थाना की पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने सैकड़ों लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.
महेशखुंट थाना प्रभारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल की टीम ने मंगलवार को महेशखुंट के इंग्लिश टोला स्थित सदानंद पासवान उर्फ भोकल पासवान के खेत में छापेमारी किया. इस दौरान खेत से 1 हजार 2 सौ 69 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने एक मोटरसाईकिल भी बरामद किया है.