Breaking News

Covid 19 : अनुग्रह राशि के लिए सिंगल बिंडो की व्यवस्था करने की मांग




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोरोना पीड़ित की मृत्यु होने पर मृतक के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया है. वहीं उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के दूसरे चऱण में जिले में कोरोना से मृतकों की सरकारी आंकड़ा तकरीबन तीस है. जबकि इससे अधिक संख्या निजी अस्पताल या अन्यत्र इलाज कराने के दौरान हुई मौत की भी है. 


पत्र में भाजपा नेता ने उल्लेख किया है कि सरकार के निर्णय के आलोक में कोरोना पीड़ित की मृत्यु होने पर उनके आश्रित को चार लाख की राशि आपदा प्रबंधन विभाग से मिलनी है. लेकिन आपदा प्रबंधन विभाग इस योजना की विस्तृत जानकारी, आवेदन देने की प्रक्रिया, आवश्यक कागजातों की सूची के बारे में आम लोगों तक जानकारी पहुंचाने में विफल रहा है. ज्समें जिले में हुई कोरोना मृतकों के आश्रितों के द्वारा अनुग्रह राशि हेतु आवेदन भी नहीं किया जा सका है और कोरोना की इस दूसरी लहर में एक भी पीड़ित परिवार को अभी तक अनुग्रह राशि नहीं मिल पाई है. 


भाजपा नेता ने डीएम से इस आलोक में सक्षम प्राधिकार को निर्देशित कपने का अनुरोध करते हुए कहा है कि अनुग्रह राशि को प्राप्त करने हेतू विहित प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज के संबंध में प्रचार-प्रसार कर आम लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने और एक सिंगल विंडो व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है. ताकि पीड़ित परिवार को आसान प्रक्रिया के तहत सरकार द्वारा मिलने वाली अनुग्रह राशि का लाभ तत्काल प्राप्त हो सके.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!