प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अपर एसडीओ ने किया निरीक्षण
लाइव खगड़िया ( मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अपर एसडीओ गोगरी चंद्र किशोर सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बीएचएम से सारी जानकारी लिया तथा कोविड जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. अपर एसडीओ के द्वारा कंटेंटमेंट जोन की भी जानकारी ली गई. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कहा कि मरीजों को सभी सुविधा धरातल पर मिले. साथ ही उन्होंने मरीजों को अलग-अलग बेड पर रखने तथा संक्रमित और सामान्य मरीज पर विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश दिया.
मौको पर परबत्ता अस्पताल प्रशासन ने कोविड वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की बात कहीं. जिस पर अपर एसडीओ ने कहा कि वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन को ध्यान आकृष्ट करवाया गया है. मौके पर अंचलाधिकारी अंशू प्रसून के अलावा अस्पताल कर्मी उपस्थित थे. बता दें कि शनिवार को वैक्सीनेशन का कार्य ठप रहने से दर्जनों लोग निराश होकर लौट गए.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform