
कोराना के खिलाफ जंग में हीरो की तरह कार्य कर रहे हैं नगर परिषद के सफाईकर्मी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कोराना संक्रमण के बढ़ते मामले की बीच नगर सभापति सीता कुमारी के निर्देश पर नगर परिषद के सफाईकर्मियों की मेहनत साफ-सफाई को लेकर लगातार जारी है है. इस क्रम में नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में क्रमवार सेनिटाज़िंग एवं बिलीचिंग छिड़काव का काम किया जा रबा है. शहर के सभी कंटेन्मेंट ज़ोन में प्रतिदिन सेनीटाज़िंग किया जा रहा है. साथ ही चूना व बिलीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है. इन क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शहर में कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ा जा सके.
इधर नगर सभापति सीता कुमारी ने बिहार सरकार के द्वारा दस दिन के लिए किये गए लोकडॉन को सही निर्णय बताते हुए कहा है कि लोकडॉन जरूरी था. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए आमजन के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने नगर सभापति आमजन से अपील करते हुए कहा है कि संक्रमण तभी रुकेगा जब लोग बेवजह घर से नहीं निकलेगें. साथ ही उन्होंने आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करेगें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील किया. वहीं उन्होंने बताया कि नगर परिषद के सफाईकर्मी एवं सफाई कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे कार्यालयकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कार्य, चुना बिलीचिंग का छिड़काव औऱ सेनिटाज़िंग के कार्य में रात-दिन लगे हुए हैं. ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ आम लोगों को कोरोना जैसे महामारी से बचाया जा सके.