
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर गुरूवार को तेज रफ्तार की एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बच्चियों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना नवटोलिया बन्नी गांव के राम मंदिर के पास की है. बताया जाता है कि सड़क पार करने के दौरान दोनों दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसकी पहचान महेशखूंट थाना क्षेत्र के नवटोलिया बन्नी गांव निवासी राजकुमार पासवान की 10 वर्षीया पुत्री रोशनी कुमारी एवं धर्मेन्द्र पासवान की 11 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई हैं.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर एनएच 31 को करीब एक घंटा तक जाम कर दिया. मिलीं जानकारी मुताबिक दोनों बच्ची सब्जी खरीदकर घर जाने के लिए एनएच 31पार कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार की अज्ञात वाहन ने दोनों बच्चियों को चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.
घटना की सूचना पर महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर, एएसआई धर्मेन्द्र सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं माने. जिसके बाद गोगरी सीओ कुमार रविन्द्रनाथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतकों के आश्रितों को आपदा विभाग के अनुग्रह राशि के तहत चार-चार लाख रुपये का चेक दिया. जिसके उपरांत आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. घटना से मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ है.