
फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव में मंगलवार की अहले सुबह फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. बताया जाता है कि मृतक इंटर का छात्र था. परिजनों से घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जूट गई है. साथ ही पुलिल ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि पसराहा थाना क्षेत्र के पीपरपांती निवासी नरेश यादव का 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार सोमवार की रात में घर से खाना खाकर सोने के लिए अपने बासा पर चला गया. कहा जा रहा कि उनके घर से बासा की दूरी करीब 200 मीटर की है. लेकिन मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे जब नीतीश के पिता नरेश यादव बासा पर पहुंचे तो उनका पुत्र बासा के बल्ली पर रस्सी से टंगा पाया गया. देखते ही देखते गांव में घटना की खबर आग की तरह फ़ैल गई. उधर नरेश यादव ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.